
कार को 100 मीटर घसीटते हुए ले गया ट्रक, युवक की दर्दनाक मौत का मंजर CCTV में कैद
मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सेकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों लोग अपनी जान भी गवा रहे हैं। इसी तरह भीषण सड़क हादसे की एक बानगी सूबे के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले हाईवे ने बयां की है। यहां भीषण हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को न सिर्फ पीछे से जोरदार टक्कर मारी, बल्कि करीब 100 मीटर तक कार को घसीटते हुए भी ले गया। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ये पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आपको बता दें कि, ये भीषण सड़क दुर्घटना ग्वालियर के पनिहार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले टोल नाके की है। यहां भी रफ्तार का कहर एक युवक का काल बन गया। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पहले तो पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार ट्रक के अगले हिस्से में बुरी तरङ फंस गई। इसके बाद ट्रक करीब 100 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार एक युवक ने ट्रक के रौंदे जाने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दर्दनाक हादसा CCTV कैमरे में कैद
ये दिल दहला देने वाली पूरी घटना टोल नाके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, वहीं ट्रक को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ केस दर्ज करेत हुए उसकी तलाश शुरु कर दी है।
Published on:
18 Apr 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
